1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: भारत के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए VVS लक्ष्मण, कहा- और कोई नहीं यही बनेगा टीम का स्टार ऑलराउंडर

IND vs ENG: भारत के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए VVS लक्ष्मण, कहा- और कोई नहीं यही बनेगा टीम का स्टार ऑलराउंडर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है। इस मैच से एक खिलाड़ी को बड़ी ख्याति मिलने जा रही है वो हैं भारत के लिए संकट मोचन बन कर के उभरे ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच ओवल (Ovel) क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है। इस मैच से एक खिलाड़ी को बड़ी ख्याति मिलने जा रही है वो हैं भारत के लिए संकट मोचन बन कर के उभरे ऑलराउंडर (Allrounder) शार्दूल ठाकुर।

पढ़ें :- IPL Point Table : राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ के समीकरण को उलझाया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इन दिनों अपनी गेंदबाजी से ज्यादा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लंदन (London) के द ओवल मैदान पर दोनों पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर ‘शार्दुलकर’ (Shardulkar) के नाम से मशहूर हो गए हैं।

ठाकुर ने पहली इनिंग में केवल 36 गेंदों पर ही 57 रन की जबर्दस्त पारी खेलकर टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में भी उन्होंने 72 गेंदों पर 60 रन की शानदार इनिंग (innings) खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ठाकुर ने ऋषभ पंत (Rishabh pant) के साथ सातवें विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप की।

ठाकुर के नाम अब इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड हैं। ठाकुर की इन पारियों को देखकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस (VVs) लक्ष्मण भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। लक्ष्मण का मानना है यह तेज गेंदबाज आगे चलकर टीम इंडिया (Team India) का ऑलराउंडर बनेगा।

पढ़ें :- IPL 2024 : मुंबई इंडियंस की 5वीं हार, हार्दिक पंड्या बोले-खुद को मुसीबत में डाल लिया...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...