1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IND vs SA 1st ODI Live : लखनऊ में बारिश रुकी, जल्द हो सकता है टॉस

IND vs SA 1st ODI Live : लखनऊ में बारिश रुकी, जल्द हो सकता है टॉस

IND vs SA 1st ODI Live :  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में है। शिखर धवन की अगुआई में भारत जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगा। हालांकि, बारिश की वजह से यह मैच धुलने का खतरा बना हुआ है। लखनऊ के मैदान में बारिश रुक चुकी है। फिलहाल मैदान को सुखाने का काम जारी है और जल्द ही टॉस हो सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs SA 1st ODI Live :  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में है। शिखर धवन की अगुआई में भारत जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगा। हालांकि, बारिश की वजह से यह मैच धुलने का खतरा बना हुआ है। लखनऊ के मैदान में बारिश रुक चुकी है। फिलहाल मैदान को सुखाने का काम जारी है और जल्द ही टॉस हो सकता है।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

लखनऊ के मैदान में बारिश रुक चुकी है। मैदानकर्मियों ने कवर्स भी हटा लिए हैं। मैदान को सुखाने का काम जारी है और अंपायर निरीक्षण के बाद जल्द ही टॉस करा सकते हैं। हालांकि, बारिश की संभावना बनी हुई है और कभी भी बारिश शुरू हो सकती है। बारिश के लौटने पर ओवरों की संख्या में कटौती होना तय है।

अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद 10 मिनट बाद टॉस कराने का फैसला किया है। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा और दोनों पारियों में पांच ओवर की कटौती की गई है। कुल 10 ओवर के खेल का नुकसान हुआ है। मैच को 45 ओवर का कर दिया गया है। टॉस के समय में फिर से देरी हुई है और अब टॉस के लिए नया समय दोपहर तीन बजे दिया गया है। ऐसे में 45 ओवर का खेल होना भी मुश्किल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...