1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL Asia Cup Match: आज एशिया कप में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

IND vs SL Asia Cup Match: आज एशिया कप में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

IND vs SL Asia Cup Match: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के चौथे मैच में आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा मैदान में खेला जाना है। इस मैच में भारत के सामने एशिया कप की गत विजेता श्रीलंकाई टीम होगी। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच को जीता है। ऐसे में आत्मविश्वास भरी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SL Asia Cup Match: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के चौथे मैच में आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा मैदान (R. Premadasa Stadium, Colombo) में खेला जाना है। इस मैच में भारत के सामने एशिया कप की गत विजेता श्रीलंकाई टीम होगी। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच को जीता है। ऐसे में आत्मविश्वास भरी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पढ़ें :- IND vs BAN Asia Cup: आज सुपर-4 के आखिरी मैच में भिड़ेंगे भारत-बांग्लादेश, जानिए क्या होगी संभावित प्लेइंग-11

भारत बनाम श्रीलंका मैच, 12 सितंबर 2023 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। बीती रात भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था, दो दिनों तक चले इस मैच के बाद भारत को लगातार तीसरे दिन मैच खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम में बदलवा संभावना है। टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला कर सकता है। श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेईंग-11 में किए जाने की संभावना है।

कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार, 12 सितंबर 2023 मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- IND vs SL Live Update: भारत ने Toss जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, श्रीलंका के खिलाफ टीम में एक बदलाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...