1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs SRI: एक जौहरी ने तराशे ना जानें कितने हीरे, उनमें से एक नाम दीपक चाहर का भी

IND Vs SRI: एक जौहरी ने तराशे ना जानें कितने हीरे, उनमें से एक नाम दीपक चाहर का भी

बीतें मंगलवार को खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। एक समय 7 विकेट गवां कर मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम की नैया पार लगाई तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। बीतें मंगलवार को खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। एक समय 7 विकेट गवां कर मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम की नैया पार लगाई तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने। दीपक ने भुवनेश्वर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान दीपक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाये। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2—0 से अजेय बढ़त बना ली है।

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

दीपक चाहर की इस शानदार पारी का श्रेय भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारत के पूर्व महान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दिया है। उन्होंने कहा कि दीपक धोनी की ही देन हैं। धोनी ने हमेशा उनका मान बढ़ाया है और उनको बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। आपको बतां दें कि दीपक धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में साथ खेलते हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने अपने बयान में ये कहा है कि उनके अच्छे प्रदर्शन के पीछे धोनी का हांथ हैं। धोनी ने हमेशा उनको प्रेरित करने का काम किया है। उनमें कई नाम शामिल हैं। जैसे कुलदीप यादव,इशांत शर्मा,रोहित शर्मा इत्यादि। ये वो हीरे हैं जिन्हें धोनी नामक जौहरी ने तराशा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...