Ind vs WI 3rd ODI : वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मैच को 6 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। जिसके बाद सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज मंगलवार यानी 1 अगस्त 2023 को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमें अपना पूरा ज़ोर लगाकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।
पढ़ें :- उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, सभी से की मुलाकात
तीसरे मैच में भारत और वेस्टइंडीज दोनों पर मैच जीतने का दबाव होगा। ऐसे में निर्णायक मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में दोनों बल्लेबाज अपनी पोजीशन यानी क्रमशः पहले और तीसरे नंबर खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। संभव है कि अभी तक बल्लेबाजी में नाकाम रहे बल्लेबाजों को तीसरे मैच में बाहर बैठना पड़े।
ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11
शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
यहां पर देख पाएंगे मैच
पढ़ें :- ‘छुट्टा पशुओं’ की समस्या पर बोले अखिलेश यादव-सीएम योगी इस विषय पर घोर निद्रा से जागेंगे और आवंटित अरबों के बजट का हिसाब लेंगे
वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरा वनडे (West Indies vs India 3rd ODI) भारतीय समयानुसार 1 अगस्त 2023 को शाम 7:00 बजे (स्थानीय समय 9:30 बजे) शुरू होगा। इसके लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।