नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया कटक पहुंच चुकी है। जहां दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।
वही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने विश्व कप से जो फॉर्म पकड़ी, जो अभी तक बरक़रार रखी है। विशाखापत्तनम में शतक बनाने वाले रोहित शर्मा यदि कटक में भी 9 रन ही बना देते हैं तो वो क्रिकेट इतिहास के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
दरअसल, जब कटक के मैदान पर रोहित शर्मा उतरेंगे तो उनके सामने श्रीलंका के स्टार पूर्व खिलाड़ी रहे सनत जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इससे वो केवल 9 रन ही दूर हैं। जैसे ही रोहित शर्मा के बल्ले से 10वां रन निकलेगा वो जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे। रोहित, जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए एक साल में सभी तीनों प्रारूपों में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने इस साल बतौर ओपनर 2379 रन बनाए हैं जबकि 1997 में जयसूर्या ने 2387 रन बनाए थे।