1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs ENG W : भारतीय टीम ने इंग्लैंड का सीरीज में सूपड़ा किया साफ, झूलन को आखिरी मैच में दिया शानदार तोहफा

IND W vs ENG W : भारतीय टीम ने इंग्लैंड का सीरीज में सूपड़ा किया साफ, झूलन को आखिरी मैच में दिया शानदार तोहफा

IND W vs ENG W :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने शनिवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड (England) को 3-0 से हरा दिया है। लॉर्ड्स (Lords) में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India)ने 16 रन से जीत हासिल की। भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Indian fast bowler Jhulan Goswami) का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) की टीम ने अंग्रेजों का सफाया कर उन्हें शानदार तोहफा दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND W vs ENG W :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने शनिवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड (England) को 3-0 से हरा दिया है। लॉर्ड्स (Lords) में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India)ने 16 रन से जीत हासिल की। भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Indian fast bowler Jhulan Goswami) का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) की टीम ने अंग्रेजों का सफाया कर उन्हें शानदार तोहफा दिया।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) 45.4 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम (England Team) ने 43.3 ओवर में 153 रन बनाए। झूलन को उनके आखिरी मैच में दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) उन्हें टॉस के लिए साथ लेकर गईं। हरमनप्रीत सहित सभी खिलाड़ी भावुक दिखीं।

झूलन ने आखिरी मैच में झटके दो विकेट

आखिरी मैच में झूलन के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजी में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गईं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। झूलन ने वनडे करियर में 255 विकेट लिए। टेस्ट में उनके 44 और टी20 में 56 विकेट हैं। इस तरह झूलन ने अपने करियर का अंत कुल 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 355 विकेट के साथ किया।

भारत की शुरुआत रही खराब

पढ़ें :- जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी

मैच में इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स (England captain Amy Jones) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। 8.4 ओवर में 29 रन पर उसके चार विकेट गिर गए। ओपनर शेफाली वर्मा (Opener Shefali Verma) और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया (Wicketkeeper Yastika Bhatia) खाता खोले बगैर आउट हो गईं। दोनों को केट क्रॉस ने बोल्ड किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur)  चार रन बनाकर क्रॉस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू (LBW)हो गईं। उनके बाद हरलीन देओल को तीन रन के निजी स्कोर पर फ्रेया डेविस (Freya Davis)  ने एलबीडब्ल्यू (LBW) किया।

स्मृति और दीप्ति ने संभाला पारी को

चार विकेट गिर जाने के बाद अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना (Opener Smriti Mandhana) ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। स्मृति 79 गेंद पर 50 रन बनाकर 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गईं। उन्हें केट क्रॉस ने बोल्ड किया। स्मृति ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इसके बाद दीप्ति ने हेमलता के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 21 और पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। हेमलता 17 गेंद पर दो रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर चारलोट डीन को कैच थमा बैठीं। उनके बाद पूजा 38 गेंद पर 22 रन बनाकर डीन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं।

दीप्ति ने आखिरी विकेट के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaikwad) के साथ मिलकर 18 रन जोड़े। वह 106 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। आखिरी की तीन बल्लेबाज झूलन, रेणुका सिंह और राजेश्वरी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गईं। इंग्लैंड के लिए केट क्रॉस ने चार विकेट लिए। फ्रेया केम्प और एक्लेस्टोन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। फ्रेया डेविस (Freya Davis)  और चारलोट डीन (Charlotte Dean) को एक-एक सफलता मिली।

65 रन पर गिर गए इंग्लैंड के सात विकेट

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही। 17 ओवर में उसके सात विकेट गिर गए। तब टीम का स्कोर 65 रन ही था। रेणुका सिंह ने शुरुआती तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने एमा लंब (21 रन) को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। टैमी ब्यूमॉन्ट (आठ) और सोफिया डंकली (सात) को रेणुका ने क्लीन बोल्ड किया। एलिस कैप्सी (पांच) को झूलन ने हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने डेनियल याट (आठ) और सोफी एक्लेस्टोन (शून्य) को पवेलियन भेजा। दीप्ति शर्मा ने फ्रेया केम्प (पांच) को हरलीन के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई।

सात विकेट गिर जाने के बाद कप्तान एमी जोन्स ( Amy Jones) ने चारलोट डीन (Charlotte Dean)  के साथ आठवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। जोन्स 30वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गईं। उन्हें रेणुका ठाकुर ने हरलीन के हाथों कैच कराया। केट क्रॉस 10 रन बनाकर झूलन की गेंद पर बोल्ड हो गईं।

आखिरी विकेट में विवाद

इंग्लैंड की चारलोट डीन (Charlotte Dean) आखिरी खिलाड़ी फ्रेया डेविस (Freya Davis) के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा रही थीं। उन्होंने 10वें विकेट के लिए डेविस के साथ 49 गेंद पर 35 रन की साझेदारी कर ली थी। 44वें ओवर में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थीं। वह चौथी गेंद करने के लिए आगे बढ़ी ही थीं कि डीन ने क्रीज छोड़ दिया। दीप्ति ने गेंद नहीं किया और डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ही रनआउट कर दिया। डीन मांकडिंग का शिकार बन गईं। वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं और रोते हुए मैदान से बाहर गईं। आईसीसी ने इसे नियमों में शामिल कर लिया है। कोई भी बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइकर एंड से आगे बढ़ता है तो गेंदबाज उसे रनआउट कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...