1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs NZ W T20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

IND W vs NZ W T20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND W vs NZ W T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।

पढ़ें :- पोस्टर वार : भगवंत मान का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- बड़े-बड़े अहंकारी आए और चले गए, लोकतंत्र में सबको पोस्टर लगाने का है हक

वहीं, अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए।

 

 

पढ़ें :- Bareilly News : यूपी पुलिस का सिपाही लॉ की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में जेल भेजा गया, मोबाइल पर भेजता था अश्लील वीडियो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...