1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Independence Day : लखनऊ के 12 मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों में आम लोग देख सकेंगे फ्री में फिल्म

Independence Day : लखनऊ के 12 मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों में आम लोग देख सकेंगे फ्री में फिल्म

Independence Day :  देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसको देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में जनता को मुफ्त में फिल्में दिखाने की योजना जिला प्रशासन ने बनाई है। फ्री में फिल्म दिखाने का मौका 12 सिनेमाघरों में 15 अगस्त को दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Independence Day :  देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसको देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में जनता को मुफ्त में फिल्में दिखाने की योजना जिला प्रशासन ने बनाई है। फ्री में फिल्म दिखाने का मौका 12 सिनेमाघरों में 15 अगस्त को दिया जाएगा। बता दें कि राजधानी लखनऊ के सिनेमाघरों में फ्री में फिल्म दिखाए जाने के डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर मल्टीप्लेक्स के नाम उनमें लगी फिल्म, हॉल नंबर और सीट की जानकारी भी जारी की गई है।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की आदेश के अनुसार लखनऊ के 12 थिएटरों में फ्री में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। डीएम कार्यालय की तरफ से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।  डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय त्योहार स्तवंत्रता दिवस के मौके पर पिछले साल के तरह इस साल भी राजधानी के मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों में देशभक्ति फिल्में फ्री में दिखाए जाने का प्रस्ताव है। मल्टीप्लेक्स में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर लोग अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

इन सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी फिल्में

1. आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग
2. आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्सटेंशन
3. आइनॉक्स काउन, फैजाबाद रोड, चिनहट
4. आइनॉक्स उमराव, निशातगंज
5. आइनॉक्स रिवरसाइट, गोमती नगर
6. PVR सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
7. PVR, सहारागंज
8. PVR फिनिक्स, आलमबाग
9. सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
10. सिनेपोलिस, वन अवध गोमतीनगर
11. वेद मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
12. कृष्णा कॉर्निवाल, आलमबाग

कृष्णा कॉर्निवाल में मैच ऑफ लाइफ फिल्म दिखाई जाएगी बाकी सभी मल्टीप्लेक्स थिएटरों में रॉकेट्री फिल्म दिखाई जाएगी। लखनऊ जिलाधिकारी के आदेश के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में देशभक्ति फिल्म दिखाई जाएगी, जिनमें से कृष्णा कार्निदाल (आलमबाग) सिनेमा हॉल में ‘मैच ऑफ लाइफ’ फिल्म दिखाई जाएगी। इनके अलावा अन्य सभी सिनेमा हॉल में ‘रॉकेटरी’ फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म ‘रॉकेट्री’ नंबी नारायण के योगदान और उन पर हुए अत्याचार की कहानी है।

पढ़ें :- अपने लुक से फैंस के दिलो पर कहर ढा रही हैं शमा सिंकदर

आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ वैज्ञानिक नंबी नारायण की कहानी दिखाती है कि कैसे एक देशभक्त इंसान को जासूसी के झूठे केस में फंसा दिया जाता है, जिससे उसका पूरा परिवार बिखर जाता है। इसके साथ ही यह फिल्म नंबी नारायण की उपलब्धियों और देश के स्पेस विज्ञान में उनके योगदान को दर्शाती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...