1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Independence Day : नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में मना स्वतंत्रता दिवस

Independence Day : नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में मना स्वतंत्रता दिवस

भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रहा है । इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ (National Homoeopathic Medical College and Hospital Lucknow) के प्राचार्य व निदेशक प्रोफेसर डॉ. अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रहा है । इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ (National Homoeopathic Medical College and Hospital Lucknow) के प्राचार्य व निदेशक प्रोफेसर डॉ. अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके बाद संस्थान परिसर में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेन्द्र कुमार सहित भारी संख्या में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

पढ़ें :- यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनें IAS दीपक कुमार, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

निदेशक प्रोफेसर डॉ. अरविन्द वर्मा ने कहा कि आज ही के दिन देश को लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत (British Rule) से छुटकारा मिला था। इसलिए आज पूरा देश आजादी की ये सालगिरह मना पा रहे हैं, क्योंकि इस धरती के सपूत और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा, उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर किए।

पढ़ें :- हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद बोले पशुपति पारस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...