1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बनी 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी, इन पार्टियों के नेता शामिल

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बनी 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी, इन पार्टियों के नेता शामिल

विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है और इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इंडिया गठबंधन की 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है और इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इंडिया गठबंधन की 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी है। इस कॉर्डिनेशन कमेटी में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमेंत सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है।

पढ़ें :- केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है, विपक्ष की एकता से महसूस कर रहे खतरा : नीतीश कुमार

उधर, भाजपा नेताओं की तरफ से इंडिया गठबंधन की इस बैठक को लेकर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि, इंडिया गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का दावा कर रहे हैं। वहीं, चंद्रयान-3 की सफलता से प्रफुल्लित INDIA दलों ने पूरे ISRO परिवार को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देने का प्रस्ताव पारित किया। पूरा देश गौरवान्वित है। साथ ही कल आदित्य-एल1 के लॉन्च के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, जो निर्णय होगा वे 4:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। सीटों को लेकर चर्चा होगी। मुझे यकीन है कि चर्चा के बाद व्यापक निर्णय लिए जाएंगे। महंगाई से जनता त्रस्त है। देश के सामने अहम मुद्दा महिला विकास, किसान, चीन है और अगर सदन इन पर है तो स्वागत योग्य है।

कांग्रेस की तरफ से इस बैठक को लेकर कहा गया कि, मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है। हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे

 

पढ़ें :- हमारा फर्ज है देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें: लालू यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...