1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इनको मिला मौका

India and Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इनको मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि वनडे में रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि वनडे में रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी गयी है। उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। वहीं, जडेजा ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।

पढ़ें :- IND vs AUS WTC Final 2023: लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, रोहित, शुभमन के बाद अब पुजारा भी लौटे पवेलियन

पढ़ें :- WTC Final : धोनी के बाद कोई भी कप्तान भारत को नहीं जिता पाया ICC की ट्रॉफी, क्या ख़त्म होगा 10 सालों का इंतजार!

हार्दिक को बनाया गया उपकप्तान
वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, इससे पहले केएल राहुल को ज्यादातर मैचों में उपकप्तान बनाया जाता था। हालांकि, बीसीसीआई ने बताया कि पारिवारिक कारणों से वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पहले वनडे में टीम की कमान संभालेंगे।

तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...