1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia ODI Series: लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, एक के बाद एक चार विकेट गिरे

India and Australia ODI Series: लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, एक के बाद एक चार विकेट गिरे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज में भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर आल आउट हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज में भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर आल आउट हो गई।

पढ़ें :- क्या वर्कलोड के कारण IPL छोड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी? वर्ल्ड कप और सूर्यकुमार यादव पर बोले रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं। इस समय ​क्रिच पर केएल राहुल और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक चार विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम 43 रन बनाई थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

पढ़ें :- क्या अब सूर्यकुमार यादव को वनडे में मिलेगी जगह? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन पर उठे सवाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...