1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia ODI Series: रोहित शर्मा के आने पर प्लेइंग इलेवन से कौन होगा बाहर? इन दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा

India and Australia ODI Series: रोहित शर्मा के आने पर प्लेइंग इलेवन से कौन होगा बाहर? इन दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। पहला वनडे मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापटनम में 19 मार्च, रविवार को खेला जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। पहला वनडे मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापटनम में 19 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। ऐसे में अब देखना अहम होगा कि दूसरे वनडे मैच में क्या—क्या बदलाव देखने केा मिलेगा।

पढ़ें :- ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा डेब्यू करने जा रहा हूं...लंबे समय बाद IPL 2024 में वापसी पर बोले ऋषभ पंत

कौन होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर?
दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी के बाद कौन टीम से बाहर होगा ​इसको लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकता है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव वनडे मैच में लगातार असफल हुए हैं, जिसके कारण प्लेइंग इलेवन से वो बाहर हो सकते हैं। इसके साथ ही इशान किशन भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, इशान किशन बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा विशाखापटनम की विकेट पर अगर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद होगी तो शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है।

दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...