1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia Test Match: निर्णायक मुकाबले के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, जानिए श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए?

India and Australia Test Match: निर्णायक मुकाबले के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, जानिए श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं आए?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाया है। वहीं, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया लंच तक 4 विकेट खोकर 362 रन बना चुकी है। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शतक के करीब हैं। वहीं, मैच के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाया है। वहीं, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया लंच तक 4 विकेट खोकर 362 रन बना चुकी है। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शतक के करीब हैं। वहीं, मैच के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- किंग विराट कोहली 42 साल की उम्र तक खेलेंगे क्रिकेट और लगाएंगे 110 शतक!

दरअसल, टीम इंडिया के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की पीठ में दर्द की शिकायत हुई है, जिसके कारण वो तय क्रम पर खेलने के लिए नहीं उतरे। भारत का चौथा विकेट गिरने के बाद छठे नंबर पर श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की जगह श्रीकर भरत (Shrikar Bharat) बल्लेबाजी के लिए आए। अय्यर को मैच के तीसरे दिन ही पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी।

इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। श्रेयस (shreyas iyer) फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बता दें कि, अहमदाबाद के पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है और श्रेयस अय्यर स्पिन के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। साथ ही वो स्पिन पिच पर तेजी से रन भी बटोरते हैं। ऐसे में अय्यर का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह इस मैच में अब तक बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाए हैं।

ड्रॉ हो सकता है मुकाबला
अहमदाबाद में पिच बेहद सपाट थी और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ होने की कगार पर है। दरअसल, चौथे दिन का खेल जारी है और भारतीय टीम अपनी पहली पारी खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी एक पारी बाकी है। ऐसे में यह मैच ड्रॉ होने की संभावना बहुत ज्यादा है।

 

पढ़ें :- India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ, टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...