1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Australia Test Match: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया

India and Australia Test Match: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। हालांकि, दो टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज में 2—1 से आगे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। हालांकि, दो टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था।

पढ़ें :- India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ, टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती

उसने मैच के तीसरे दिन (शुक्रवार) को 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट तीसरे दिन लंच से पहले मैच को समाप्त कर दिया। 76 रन के लक्ष्य को उसने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 53 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 28 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...