1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Ireland: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

India and Ireland: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

आयरलैंड क खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रविवार बतौर कप्तान मैच में डेब्यू किया। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ​बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि, विरोट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे कप्तान भी ये नहीं कर पाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Ireland: आयरलैंड क खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रविवार बतौर कप्तान मैच में डेब्यू किया। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ​बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि, विरोट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे कप्तान भी ये नहीं कर पाए। दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पहले आठ कप्तानों ने टीम इंडिया की अगुवाई कीक थी लेकिन कोई भी कप्तान विकेट नहीं ले पाया था।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

यही नहीं किस कप्तान ने अपने कार्यकाल के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत के लिए गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बने साथ ही उन्होंने पॉल स्टर्लिंग के रूप में एकमात्र विकेट लेकर इतिहास भी रचा। बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया के सबसे छोटे फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत कप्तानी कर चुके हैं, मगर किसी भी कप्तान ने गेंदबाजी नहीं की थी।

वहीं, बात करें मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुई। लिहाजा, 12-12 ओवर के हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मेजबान टीम आयरलैंड ने भारत के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं, हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच को जीत लिया।

 

पढ़ें :- RR vs DC Playing 11 : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...