1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and West Indies: संजू सैमसन ने किया ऐसा काम की हर तरफ हो रही तारीफ, जानिए पूरा मामला

India and West Indies: संजू सैमसन ने किया ऐसा काम की हर तरफ हो रही तारीफ, जानिए पूरा मामला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। पहले मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 308 रनों का लक्ष्य दिया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। पहले मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 308 रनों का लक्ष्य दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 305 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से धवन से 97 रनों की पारी खेली। मैच में जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने महफिल लूटी।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

दरअसल, संजू सैमसन विकेट कीपर थे। बल्लेबाजी में तो फ्लॉप होने के बाद संजू ने आखिरी ओवर में विकेट के पीछे ऐसा कारनामा किया कि फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज 15 रन डिफेंड कर रहे थे। पहली चार गेंदों पर इस गेंदबाज ने 7 रन खर्च किए थे। वहीं, आखिरी दो गेंदों पर मेजबान टीम को 8 रन बनाने थे। तभी सिराज ने लेग साइड में एक बड़ी वाइड गेंद फेंक दी।

पढ़ें :- RR vs DC Playing 11 : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

दरअसल, सिराज बल्लेबाज ने बल्लेबाज का पीछा किया जो हट कर शॉट खेलना चाहता था, मगर वह इस चक्कर में वाइड गेंद डाल बैठे। विकेट के पीछे तैनात संजू सैमसन ने लंबी डाइव लगाते हुए इस गेंद को रोकने में पूरी जान लगा दी और गेंद को रोक लिया। अगर संजू नहीं रोकते तो वाइड के साथ मेजबानों को 4 रन मिलते और वहां से भारत मैच हार भी सकता था। संजू सैमसन के इस प्रयास की तारीफ हर जगह हो रही है।

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी और गलत फैसले से हारी मुंबई इंडियंस! पठान भाइयों ने लगा दी क्लास

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...