1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and West Indies: खतरनाक बाउंसर ने तोड़ा शिखर धवन का हेलमेट, जानिए फिर क्या हुआ?

India and West Indies: खतरनाक बाउंसर ने तोड़ा शिखर धवन का हेलमेट, जानिए फिर क्या हुआ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो गए हैं। दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला गया। दूसरे मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के हेलमेट पर गेंद लग गई। इसके कारण उनका सिर चकरा गया और उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो गए हैं। दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला गया। दूसरे मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के हेलमेट पर गेंद लग गई। इसके कारण उनका सिर चकरा गया और उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी।

पढ़ें :- DC vs SRH Head to Head : आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच धमाकेदार मुकाबला, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

साथ ही कई मिनट खेल भी रोका गया। हालांकि, इसके बाद वो अगली गेंद पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि, शिखर धवन भारतीय पारी के 11वें ओवर के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर परेशान नजर आए। धवन को शेफर्ड ने एक खतरनाक बाउंसर डाली, जो उनके हेलमेट लगी।

इसके कारण उनके हेलमेट टूट गया और उनका सिर चकरा गया। हेलमेट के पीछे एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन होती है, जो निकल चुकी थी। ये देखकर मैदान पर फीजियो मैदान पर गए और कुछ देर की हीलिंग के बाद पाया गया कि गब्बर सामना करने के लिए फिट हैं। गौरतलब है कि दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन कुछ कमाल नहीं कर पाए। हालांकि पहले वनडे मैच में उन्होंने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...