1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Zimbabwe: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे दीपक चाहर, शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को किया पस्त

India and Zimbabwe: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे दीपक चाहर, शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को किया पस्त

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। आज इस सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केएल राहुल का ये फैसला एकदम सही साबित हुआ। मेजबान टीम 33 ओवर में 137 रन बनाकर 8 विकेट खो चुकी है। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। आज इस सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केएल राहुल का ये फैसला एकदम सही साबित हुआ। मेजबान टीम 33 ओवर में 137 रन बनाकर 8 विकेट खो चुकी है। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की जा रही है।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

दीपक चाहर (Deepak Chahar) की तरफ से अच्छी गेंदबाजी की जा रही है। भारतीय पेसर ने हरारे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को एक के बाद एक तीन झटके दिए, जिसके कारण मेजबान टीम लड़खड़ा गई। बता दें कि, दीपक चाहर तकरीबन छह महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar)  आखिरी बार फरवरी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। चोटिल होने के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे। यही नहीं आईपीएल के पिछले सीजन में भी वो नहीं खेल पाए थे।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट कैया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।

 

पढ़ें :- आज LSG और CSK के बीच आर-पार का मुकाबला; हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर पिच रिपोर्ट तक, जानें पूरी डिटेल्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...