1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Zimbabwe: धवन और गिल के आगे टिक नहीं पाए जिम्बाब्वे के गेंदबाज, 10 विकेट से जीता भारत

India and Zimbabwe: धवन और गिल के आगे टिक नहीं पाए जिम्बाब्वे के गेंदबाज, 10 विकेट से जीता भारत

भारत की ओर से शिखर धवन ने 113 गेंद में 81 रन और शुभमन गिल ने 72 गेंद में 82 रन बनाए। बता दें कि, केएल राहुल के फिट होने के कारण उन्हें जिम्बाब्वे दौरे में कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई। पहला वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं, जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए, जिसके कारण एक के बाद एक कर मेजबान टीम के खिलाड़ी पवेलियन लौटते गए। वहीं, 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी की शुरूआत की।

दोनों ही बल्लेबाजों ने शानादार शुरूआत दिलाते हुए टीम को जीत दिलाकर नबाद लौटे। भारत की ओर से शिखर धवन ने 113 गेंद में 81 रन और शुभमन गिल ने 72 गेंद में 82 रन बनाए। बता दें कि, केएल राहुल के फिट होने के कारण उन्हें जिम्बाब्वे दौरे में कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया था।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...