नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस और सरकार के बीच आरोप—प्रत्यारोप का दौर जारी है। राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। वहीं, इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया है।
शाह ने कहा है कि वह चर्चा से नहीं डरते। राहुल गांधी कभी भी संसद में भारत-चीन पर बात कर सकते हैं। लेकिन जब जवान चीन का सामना कर रहे हैं, उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन को खुशी हो। अमित शाह से राहुल गांधी के सरेंडर मोदी वाले बयान पर सवाल पूछा गया था।
इसपर उन्होंने कहा कि, संसद होनी है। चर्चा करनी है आइए, करेंगे। कोई नहीं डरता चर्चा से। 1962 से अबतक की स्थिति पर दो-दो हाथ हो जाए। मगर जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान या चीन को खुशी हो। बता दें कि, राहुल गांधी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर हर रोज मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं और उनसे प्रश्न पूछ रहे हैं।