नई दिल्ली। जापान को पछाड़ भारत दुनिया का दूसरे नंबर का स्टील उत्पादन करने वाला देश बन गया है। वहीं चाइना कच्चे इस्पात का उत्पादन करने वाला करने वाला दुनिया का पहले नंबर का देश बना हुआ है। इस बात की जानकारी वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्ड स्टील) की ओर से मिली है।
वर्ल्ड स्टील की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भारत ने 106.5 मिलियन टन स्टील का उत्पादन किया जबकि 2017 के 101.5 मिलियन टन था यानि इस बार पिछली बार से 4.9% ज्यादा स्टील उत्पादन हुआ। वहीं चाइना का 2018 में इस्पात का उत्पादन 6.6 फीसदी बढ़कर 928.3 मिलियन टन हो गया है। जबकि 2017 में ये 870.9 मिलियन टन था। चीन का हिस्सा 2017 में 50.3 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 51.3 प्रतिशत हो गया है।
भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.9 फीसदी बढ़कर 2018 में 106.5 मिलियन टन हो गया है। जो कि 2017 में 101.5 मिलियन टन था। इसका मतलब हुआ कि जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बात करें जापान की तो 2018 में 104.3 मिलियन टन उत्पादन किया, जो कि 2017 से 0.3 मिलियन टन कम है।