नई दिल्ली। भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आये ऑस्ट्रेलियाई के तरफ से शॉन मार्श के शानदार 131 और ग्लेन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ 48 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने एडिलेड वनडे में जीत के लिए 299 रनों की चुनौती पेश की है।
इससे पहले सिडनी में पहला वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। हारने पर टीम इंडिया तेज पिचों वाले देश में लगातार दूसरी सीरीज गंवा देगी। इससे पहले भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड से 1-2 से सीरीज हारी थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर्स कप्तान एरॉन फिंच और एलेक्स केरी शुरुआती आठ ओवर में ही पवेलियन लौट गए। फिंच लगातार दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। पहले वनडे में भुवनेश्वर ने उन्हें बोल्ड किया था। इन दोनों के बाद आए उस्मान ख्वाजा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और पारी के 19वें ओवर में आउट हो गए। शॉन मार्श ने पारी को संभालते हुए करियर का सातवां शतक लगाया। उन्होंने भारत के खिलाफ 10 साल बाद शतकीय पारी खेली। पिछली बार हैदराबाद (2009) में 112 रन की पारी खेली थी।
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्क्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जेसन बेहरेनडॉर्फ।