1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Australia ODI Match: सूर्यकुमार यादव को लेकर दिनेश कार्तिक ने कही ये बातें, इस नंबर पर बैटिंग कराने की नसीहत

India vs Australia ODI Match: सूर्यकुमार यादव को लेकर दिनेश कार्तिक ने कही ये बातें, इस नंबर पर बैटिंग कराने की नसीहत

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे मैच में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। ​हालांकि, आईसीसी टी20 में वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Australia ODI Match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे मैच में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। ​हालांकि, आईसीसी टी20 में वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  25.47 के मामूली औसत से महज 433 रन ही बनाए हैं। इसको लेकर लगातार सवाल भी खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिलेगी। हालांकि, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को एक सलाह दी है।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर, सूर्या की हो रही वापसी!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल में भारत की 10 विकेट से हार के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, वो इस तरह की गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल में भी आउट हो जाता, ऐसा नहीं है कि यह वनडे है तो वह ऐसे आउट हो रहा है। कोई भी फॉर्मेट हो, यह हाइ क्लास बॉलिंग परफॉर्मेंस थी। अभी उसने लगातार दो वनडे मैच खेले हैं और इससे पहले वह वनडे टीम से अंदर-बाहर होता रहा है। नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर पहला ऑप्शन रहे हैं, सूर्या बैक-अप के तौर पर खेले हैं।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा कि मैं उन्हें और नीचे देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को ऊपर बैटिंग के लिए लाना चाहिए। दरअसल, उन्हें चार नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जाना चाहिए और केएल राहुल को पांच नंबर पर बै​टिंग के लिए भेजे। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  को 6 नंबर पर बैंटिंग के लिए भेजे। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि, जब आप सूर्या को 15-18 ओवर देते हैं, तो आप जानते हैं कि वह किस तरह से मैच पलट सकता है। अगर आप सूर्या को कम ओवर देते हैं, तो वह बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

 

पढ़ें :- Riyan Parag 2.0 : रियान पराग की बल्लेबाजी के कायल हुए सूर्या और पठान, तारीफ में कह दी दिल छूने वाली बात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...