1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, हार्दिक पांड्या ने की घातक गेंदबाजी

India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, हार्दिक पांड्या ने की घातक गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचः भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वहीं, भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Australia ODI Match:  भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचः भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वहीं, भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की जा रही है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। पहला विकेट हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया।

पढ़ें :- ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा डेब्यू करने जा रहा हूं...लंबे समय बाद IPL 2024 में वापसी पर बोले ऋषभ पंत

इसके बाद हार्दिक ने दूसरा झटका ऑस्ट्रेलिया को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। इसके साथ ही तीसरा झटका भी हार्दिक पांड्या ने ही दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, चौथा विकेट 125 रन के स्कोर पर गिरा है।

कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। इसके बाद 138 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

पढ़ें :- युवा खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए...सचिन के बाद रोहित शर्मा ने दी सलाह

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...