1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने पर केएल राहुल की जमकर हो रही तारीफ, फैंस ने लिए मजे

India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने पर केएल राहुल की जमकर हो रही तारीफ, फैंस ने लिए मजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। पहला वनडे मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। राहुल की इस शानदार पारी के बाद कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर केएल राहुल की तारीफ की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Australia ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। पहला वनडे मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। केएल राहुल  (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। राहुल (KL Rahul) की इस शानदार पारी के बाद कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर केएल राहुल की तारीफ की है।

पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए। वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने लिखा “दबाव में शानदार संयम और केएल राहुल की शानदार पारी। रवींद्र जडेजा ने शानदार तरीके से साथ निभाया और भारत ने अच्छी जीत हासिल की।” बता दें कि, इससे पहले समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल अपनी फॉर्म से जूझते दिखे थे।

इसके बाद वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए थे और सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा से उनकी बहस भी हुई थी। इस मामले पर काफी बवाल हुआ था। टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में राहुल की जगह गिल को मौका दिया गया और चौथे मैच में गिल ने शानदार शतक भी लगाया।

ऑस्ट्रेलिया 188 रन पर हुई आलआउट
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए थे। भारत के लिए शमी और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए थे। इसके बाद 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन लोकेश राहुल के नाबाद 75 और रवींद्र जडेजा के नाबाद 45 रन के चलते टीम इंडिया ने मैच पांच विकेट से अपने नाम किए।

 

पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, हार्दिक पांड्या ने की घातक गेंदबाजी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...