1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS : तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से, जानें चहल-कुलदीप और सुंदर में से किसे मिलेगा Playing-11 में मौका?

IND vs AUS : तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से, जानें चहल-कुलदीप और सुंदर में से किसे मिलेगा Playing-11 में मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की नेतृत्व क्षमता की परख होगी और भारत की विश्व कप की तैयारियां भारतीय टीम के फोकस पर रहेंगी। डे-नाइट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की नेतृत्व क्षमता की परख होगी और भारत की विश्व कप की तैयारियां भारतीय टीम के फोकस पर रहेंगी। डे-नाइट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मिलेगा मौका? पूर्व खिलाड़ी ने उठाई ये मांग

रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कप्तान के रूप में यह हार्दिक का पहला वनडे होगा। हालांकि, टी-20 में वह टीम की नियमित कमान संभाल रहे हैं। बाकी दो वनडे के लिए भी उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक चार वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रहा है।

छह वनडे से चल रहा टीम इंडिया का विजयरथ

भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को 2-1 से हराया है और जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। यह वनडे सीरीज इस साल अक्तूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण है।

पिछली बार भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी और भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खिताब जीतने में सफल रही थी। इस बार यही उम्मीद मौजूदा भारतीय टीम से की जा रही है। इस साल वनडे में भारत ने अपने घरेलू मैदान में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विभिन्न सीरीज में छह मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

पढ़ें :- IND vs AUS ODI: इन दो खिलाड़ियों में किसको मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? हार्दिक के सामने बड़ी चुनौती

कुलदीप-चहल को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम ने एक दिन अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था जिसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने लय में गेंदबाजी की थी। दोनों स्पिनर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार हैं। दोनों विकेट लेने में सक्षम हैं और सफेद गेंद से उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा स्क्वॉड में चार स्पिनर्स हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि चहल, कुलदीप और वॉशिंगटन सुंदर में से किसे मौका मिलता है। सुदंर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है।

पढ़ें :- IND vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलियन फिरकी में फंसा भारत , तू चल मैं आया, 82 पर लगा सातवां झटका

रोहित की अनुपस्थिति में शुभमन गिल पर जिम्मा

विश्व कप वर्ष में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 113.40 की औसत से छह वनडे मैचों में 567 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दांए हाथ के इस बल्लेबाज पर अच्छी शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।

उनके साथ ईशान किशन ओपनिंग करते दिखेंगे। यानी केएल राहुल मध्यक्रम में खेल सकते हैं। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी सफेद गेंद से अपना खराब दौर पीछे छोड़ चुके हैं। रनमशीन के नाम से मशहूर विराट ने छह मैचों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं और उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 75 शतकों की संख्या में और इजाफा करने में सफल रहेंगे। कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा के बीच एक रोचक होड़ भी देखने को मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...