1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL 2nd Day-Night Test : जसप्रीत बुमराह बोले- कुलदीप यादव को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि…

IND vs SL 2nd Day-Night Test : जसप्रीत बुमराह बोले- कुलदीप यादव को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि…

IND vs SL 2nd Day-Night Test : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाने वाला खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले टेस्ट टीम से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  को रिलीज किया गया, जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल टीम से जुड़े हैं। डे-नाइट टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  को टीम से ड्रॉप नहीं (Not Dropped ) किया गया है, बल्कि बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs SL 2nd Day-Night Test : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाने वाला खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले टेस्ट टीम से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  को रिलीज किया गया, जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल टीम से जुड़े हैं। डे-नाइट टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  को टीम से ड्रॉप नहीं (Not Dropped ) किया गया है, बल्कि बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)   पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में खेला था। बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि हमने उन्हें टीम से बाहर नहीं किया है, वह लंबे समय से बायो-बबल में थे, उन्हें टीम से रिलीज किया गया है। बायो-बबल में रहना आसान नहीं होता है, खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ भी एक अहम मुद्दा है।

बेंगलुरु टेस्ट की प्लेइंग XI पर जानें क्या बोले वसीम जाफर?
बुमराह ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि अक्षर जब भी खेलते हैं, उनके आने से टीम को फायदा मिला है। वह हर डिपार्टमेंट में अहम योगदान देते हैं। वह चोटिल थे, लेकिन फिट होते ही टीम में उनकी वापसी हुई है। हम टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बात करेंगे, लेकिन हां उनकी उपस्थिति काफी अहम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...