नई दिल्ली। हैदराबाद में टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) के बीच पहले टी20 मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। भारतीय टीम हालांकि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दबाव में दिख रही थी। मेजबान टीम को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती थी।
कौन से खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की प्लेइंग XI में
टीम इंडिया में केएल राहुल, और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया जबकि मनीष पांडे, केदार जाधव को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है. कुलदीप और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए हैं॰