नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय संपर्क कार्यक्रम को जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने दुबई में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मैं यूएई आता हूं तो आपकी मेहनत को देखता हूं, आपने इस राष्ट्र के निर्माण में मदद की है। मुझे यह कहने में दुख हो रहा है कि आप घर वापस जाने पर देखेंगे की वहां पिछले साढ़े चार सालों में असहिष्णुता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि एक सबसे बड़ी समस्या जिसका सामना आज हम भारत में कर रहे हैं, वह बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि हमें बाकी दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि हम न केवल बेरोजगारी दूर कर सकते हैं बल्कि चीन को भी चुनौती दे सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम पीएम मोदी के विदेश दौरों के समय होने वाले कार्यक्रमों की तरह ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया था।
राहुल गांधी ने कहा, ‘जैसे ही हमारी सरकार सत्ता में आएगी, हम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे।’ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दो जून 2014 को विभाजन कर दो अलग राज्य बना दिए गए थे। उन्होंने कहा, ‘आपने भारत, भारतीय राज्यों और गरीब लोगों की मदद की तथा आपने दुबई शहर बनाने के लिए काम किया जो पूरे विश्व में महान है। मैं आपको तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं।’