1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीता दूसरा मुकाबला, अब सीरीज जीतने पर रहेगी नज़र

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीता दूसरा मुकाबला, अब सीरीज जीतने पर रहेगी नज़र

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का दूसरा मुकाबला खेला गया. दूसरे मुकाबले को भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का दूसरा मुकाबला खेला गया. दूसरे मुकाबले को भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 91 रन बनाये थे. इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम ने आसानी से इस स्कोर को हासिल कर लिया.
भारत की तरफ से केएल राहुल (10), विराट कोहली (10), सूर्यकुमार यादव (शून्य) और हार्दिक पांड्या (09) बड़ा योगदान देने में असफल रहे तब रोहित ने कदम आगे बढ़ाया और 20 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन की कप्तानी पारी खेली. भारत को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिये थे और क्रीज पर नए-नए आए दिनेश कार्तिक ने एक छक्के के बाद एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं, अब तीसरा मुकाबला टीम इंडिया जीतने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत के साथ भारत ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक T2OI जीत के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने पिछले साल 20 मुकाबले जीते थे, जबकि भारत की इस साल ये 20वीं जीत है.

पढ़ें :- कांग्रेस पार्टी ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अविजीत को पटना साहिब से दिया टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...