1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय गेंदबाज Arshdeep Singh के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़, IT मिनिस्‍ट्री ने Wikipedia को जारी किया समन

भारतीय गेंदबाज Arshdeep Singh के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़, IT मिनिस्‍ट्री ने Wikipedia को जारी किया समन

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के विकिपीडिया पेज (Wikipedia Page) को एडिट कर ‘खालिस्तान’ (Khalistan) के साथ जोड़े जाने को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Information and Technology) ने गंभीरता से लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के विकिपीडिया पेज (Wikipedia Page) को एडिट कर ‘खालिस्तान’ (Khalistan) के साथ जोड़े जाने को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Information and Technology) ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पेज को खालिस्‍तान (Khalistan) से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्‍ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया (Wikipedia) के अधिकारियों को समन जारी किया है। मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्‍पष्‍टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताए।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)  के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) का कैच छूट गया था। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद उनके विकिपीडिया पेज (Wikipedia Page)  पर बाकायदा उनके खालिस्‍तान (Khalistan)  से जुड़े होने की बात कही दी गई, जोकि सावर्जनिक रूप से उपलब्‍ध रही। उनके पेज पर दिख रहा था कि ‘अर्शदीप ने 2018 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में खालिस्‍तान स्‍कवॉड (Khalistan Squad) की ओर से डेब्‍यू किया। जुलाई 2022 में वह खालिस्‍तान (Khalistan)  की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में आए। अगस्‍त 2022 में उनका नाम खालिस्‍तान एशिया कप स्‍कवॉड (Khalistan Asia Cup Squad) की ओर से सामने आया।’

उधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने भी इसकी निंदा करते हुए लिखा कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के ख़िलाफ़ पाकिस्तान और ISI द्वारा ट्विटर पर चलाए जा रहे खालिस्तानी ट्रेंड (Khalistani Trend) की मैं कड़ी निंदा करता हूं। हर भारतीय #arshdeepsingh के साथ खड़ा है और भारत में सिखों को अलग-थलग करने की पाकिस्तान (Pakistan)  की नापाक़ कोशिश कभी क़ामयाब नहीं होगी।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...