नई दिल्ली : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में कई पोस्ट पर भर्तियां हो रही है। IOCL में इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA)/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट तथा जूनियर क्वॉलिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। इन पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 25000 से लेकर 1.05 लाख रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। SC श्रेणी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष और OBC अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को किसी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की दिनांक 29 नवंबर 2020 है।
इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स को इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई के लिए ऑफिशियल पोर्टल iocl.com पर जाना होगा। बता दें कि आवेदन की अंतिम दिनांक 07 नवंबर 2020 निर्धारित है।