1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच भिडंत हुई. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड टीम ने जीता था लेकिन 13 सितंबर को भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया और सीरीज में बराबरी कर ली.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच भिडंत हुई. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हो गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड टीम ने जीता था लेकिन 13 सितंबर को भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया और सीरीज में बराबरी कर ली।
इस मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे.
मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि 34 रन मैया बाउचियर ने बनाए. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज इंग्लिश टीम की तरफ से खास कमाल नहीं दिखाया. वहीं, भारतीय टीम की तरफ से इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया गया. शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन तब तक पावरप्ले में टीम ने 55 रन बना लिए थे.
भारत का दूसरा विकेट 77 रन पर गिरा, जब दयालन हेमलता 9 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच अटूट साझेदारी हुई और टीम ने 16.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी और गलत फैसले से हारी मुंबई इंडियंस! पठान भाइयों ने लगा दी क्लास
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...