HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कहा, कभी वकार को नहीं किया फॉलो, ये भारतीय तेज गेंदबाज हैं मेरे आदर्श

भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कहा, कभी वकार को नहीं किया फॉलो, ये भारतीय तेज गेंदबाज हैं मेरे आदर्श

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले भारत के उभरते गेंदबाज उमरान मलिक की तुलना वकार यूनिस से की थी। ब्रेट ली ने उमरान की प्रशंसा करते हुए कहा था कि युवा गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के मेल खाता है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले भारत के उभरते गेंदबाज उमरान मलिक की तुलना वकार यूनिस से की थी। ब्रेट ली ने उमरान की प्रशंसा करते हुए कहा था कि युवा गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के मेल खाता है। महान गेंदबाज की बातों को लेकर के उमरान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- IND vs BAN Tea Break: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे; अश्विन-जड़ेजा क्रीज पर

इस पर उमरान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी वकार यूनिस को फॉलो नहीं किया है। उमरान ने भारत के जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को अपना आइडल बताया है। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी की और इसी के दम पर उन्हें भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह मिली है।

उन्होंने आगे कहा, ‘इसमें बहुत ज्यादा बहने की जरूरत नहीं है, अगर ऐसा होना अल्लाह ने लिखा होगा, तो ऐसा होगा। मैं अपने देश के लिए बेस्ट करना चाहता हूं। मेरा फोकस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर है। मेरा लक्ष्य होगा कि मैं इन मैचों में खेलूं और टीम को जीत दिला सकूं।’ बता दें कि उमरान को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...