नई दिल्ली। इंदौर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में शहर के एक क्वारंटीन केंद्र से आठ संक्रमित लोगों के भाग जाने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया है। हालांकि इनमें से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा केस इंदौर में है।
मरीजों के भागने से हड़कंप
बताया जाता है कि 20 से अधिक लोगों को होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। होटल के पिछले दरवाजे से कूदकर 5 मरीज भाग गए। वहीं, मरीजों के भागने से हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरीजों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि इंदौर में अब तक 591 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से अब तक 37 की मौत हो चुकी है। जबकि 39 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
देश में अब तक 377 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 11439 पर पहुंची
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है।