1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री ने फिर खोया दिग्गज सितारा, फेमस एक्टर-डायरेक्टर का हुआ निधन

इंडस्ट्री ने फिर खोया दिग्गज सितारा, फेमस एक्टर-डायरेक्टर का हुआ निधन

मशहूर फिल्म निर्देशक टीपी गजेंद्रन (TP Gajendran) का आज सुबह बीमारी के चलते उनके आवास पर निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे। कॉमेडी से भरपूर कई पारिवारिक मनोरंजक फिल्मों का निर्देशन करने के अलावा, उन्होंने अद्वितीय वडिवेलु और विवेक के साथ भी अभिनय किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

TP Gajendran Passes Away: मशहूर फिल्म निर्देशक टीपी गजेंद्रन (TP Gajendran) का आज सुबह बीमारी के चलते उनके आवास पर निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे। कॉमेडी से भरपूर कई पारिवारिक मनोरंजक फिल्मों का निर्देशन करने के अलावा, उन्होंने अद्वितीय वडिवेलु और विवेक के साथ भी अभिनय किया है।

पढ़ें :- Jhanvi Kapoo pic: स्टोन ब्लाउज कैरी कर Jhanvi Kapoor ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

आपको बता दें, गजेंद्रन ने 1985 में रिलीज़ हुई फिल्म चिदम्बरा रहस्यम (Chidambaram Rahasyam) में एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई।

1988 में उन्होंने फिल्म ‘वीदु मनैवी मक्कल’ (Veedu Manaivi Makkal) से अपने निर्देशन की शुरुआत की। फिल्मों का निर्देशन करने से पहले, उन्होंने विशु, के बालाचंदर और राम नारायणन जैसे उद्योग के उस्तादों की सहायता की है।

 

पढ़ें :- Karishma Tanna Pic: लेडी बॉस लुक में करिश्मा तन्ना ने शेयर की गॉर्जियस तस्वीरें, आपने देखा क्या?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...