1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, सेट पर एक्टर से चली गोली सिनेमैटोग्राफर की मौत Director घायल

इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, सेट पर एक्टर से चली गोली सिनेमैटोग्राफर की मौत Director घायल

न्यू मैक्सिको (new Mexico) में फिल्म 'रस्ट' (movie 'Rust') के सेट पर अमेरिकी एक्टर एलेक बाल्डविन (alec baldwin) से गलती से गोली चल गई। इस हादसे में एक महिला सिनेमैटोग्राफर की मौके पर मौत हो गई और फिल्म निर्देशक (film director) घायल हो गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

अमेरिका: न्यू मैक्सिको (new Mexico) में फिल्म ‘रस्ट’ (movie ‘Rust’) के सेट पर अमेरिकी एक्टर एलेक बाल्डविन (alec baldwin) से गलती से गोली चल गई। इस हादसे में एक महिला सिनेमैटोग्राफर की मौके पर मौत हो गई और फिल्म निर्देशक (film director) घायल हो गए।

पढ़ें :- Alaya Furniturewala Hot Pic: फ्लोरल कार्गो स्कर्ट में अलाया फर्नीचरवाला ने गिराई बिजली, वायरल हुई तस्वीरें

वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि यह घटना सेंटा-फे-फिल्म सेट पर हुई। बाल्डविन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थे। यह हादसा उस बंदूक से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया जा रहा था। इस गन को एक प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

खबरों की माने तो शूट के दौरान एलेक बाल्डविन ने फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन से फायर किया जो 42 वर्षीय सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स को लग गई। हलिना को तुरंत ही हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। वहीं डायरेक्टर जोएल सूजा भी इस हादसे में घायल हो गए।

अभी तक इस मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि क्या प्रॉप गन या फिल्म में जो गन इस्तेमाल की जा रही थी, उसमें असली गोलियां भरी हुई थीं या फिर उसमें से किस तरह का प्रॉजेक्टाइल डिस्चार्ज हुआ था।

पढ़ें :- Salman Khan Video: गोली चलने के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...