1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. INDW vs ENGW : हरमनप्रीत के शतक के आगे इंग्लैंड की महिला टीम पस्त, भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

INDW vs ENGW : हरमनप्रीत के शतक के आगे इंग्लैंड की महिला टीम पस्त, भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

INDW vs ENGW :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 88 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Indian  Team)ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया (Team India ) ने 23 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम किया है। इससे पहले चंद्रकांता कौल (Chandrakanta Kaul) की कप्तानी में भारत ने 1999 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

INDW vs ENGW :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 88 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Indian  Team) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया (Team India ) ने 23 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम किया है। इससे पहले चंद्रकांता कौल (Chandrakanta Kaul) की कप्तानी में भारत ने 1999 में इंग्लैंड (England) में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

पढ़ें :- Akhilesh Yadav Nomination : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन

इंग्लैंड (England)  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 333 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 111 गेंदों में 143 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड (England)  की पूरी टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड (England)  की ओर से डेनियल वायट ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Fast Bowler Renuka Singh)ने चार विकेट झटके।

पढ़ें :- NCP-SCP Manifesto : शरद पवार ने नौकरी से लेकर महिला आरक्षण का किया एलान, जानें और क्या कुछ है

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India ) की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। यास्तिका 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर Captain Harmanpreet Kaur)  के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। मंधाना ने 51 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ मंधाना वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज (Former Captain Mithali Raj) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

मंधाना ने करियर की 76वीं पारी में तीन हजार का आंकड़ा पार किया। मिताली ने इसके लिए 88 पारियां खेली थीं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वह दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क (62) और मेग लेनिंग (64) हैं। मंधाना को सोफी एक्लस्टोन ने आउट किया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हरलीन देओल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच हरलीन ने अर्धशतक लगाया। वह 72 गेंदों में पांच चौके और दो चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुईं। यह उनका वनडे में पहला अर्धशतक रहा।

वहीं, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)  ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया। पूजा वस्त्राकर 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़े वनडे टोटल तक पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 24 गेंदों में 71 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। इस तरह भारत ने इंग्लैंड (England)  को 334 रन का लक्ष्य दिया। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)  ने अपनी नाबाद 143 रन की पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े। वहीं, दीप्ति नौ गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड (England) की ओर से बेल, केट क्रॉस, फ्रेया, चार्लोट और एक्लस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

334 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम (England Team) की शुरुआत खराब रही। 47 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। टैमी ब्यूमोंट छह रन, एम्मा लैंब 15 रन और सोफिया डंक्ले एक रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद एलिस कैप्सी और डेनियल वायट ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। एलिस 36 गेंदों में छह चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, डेनियल ने अर्धशतक लगाया। वह 58 गेंदों में छह चौके की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद इंग्लैंड के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

कप्तान एमी जोन्स (Captain Amy Jones) 39 रन, फ्रेया कैंप 12 रन, सोफी एक्लस्टोन एक रन, चर्लोट डीन 37 रन और केट क्रॉस 14 रन बनाकर आउट हुईं। लॉरेन बेल 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Indian fast bowler Renuka Singh) ने कहर बरपाते हुए 10 ओवर में 57 रन देकर चार  विकेट झटके। वहीं, दयालन हेमलता को दो विकेट मिले। दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय टीम (Team India)  अब 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को टी-20 सीरीज में इंग्लैंड से 2-1 से शिकस्त मिली थी।

पढ़ें :- BSP सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-ऐसी दाग़दार विरासत से मुक्ति मुश्किल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...