रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर के विमान में कथित बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने उन्हें सतर्क किया था।
रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर के विमान में कथित बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने उन्हें सतर्क किया था। जिसके बाद से फ्लाइट एमरजैंसी लैंडिंग कराई गई और फ्लाइट की छानबीन की गई जिसके बाद से अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ नहीं पाया गया|
मास्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जामनगर हवाई अड्डे के डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि फ्लाइट में बम की सूचना के बाद गोवा उतरने वाले विमान को गुजरात की ओर डायवर्ट कर दिया गया था।
एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार फ्लाइट सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच जामनगर से गोवा के लिए रवाना होगी। इस बीच, सुरक्षा बलों ने मास्को-गोवा चार्टर्ड विमान में सवार यात्रियों की सघन तलाशी ली।
इस मामले को लेकर हवाईअड्डे के डायरेक्टर ने कहा, “एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उड़ान के जामनगर से गोवा के लिए सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच उड़ान भरने की उम्मीद है। सभी केबिन सामानों की अच्छी तरह से जांच की गई है।”