जम्मू। उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के पाजलपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबालों को आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली है। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और संघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सोपोर पुलिस, 22 आरआर और सीआरपीएफ के जवान अंजाम दे रहे हैं।
सुरक्षाबलों के पास सूचना आई है कि आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं। उधर, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलवामा जिले में दो से तीन इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, इससे पहले कल यानी रविवार को हिजबुल मुजाहिदीन को डोडा में बड़ा झटका लगा है। बेगपोरा एनकाउंटर में रियाज नायकू के बाद उसका एक और आतंकी ताहिर अहमद भट डोडा मुठभेड़ में मारा गया।
ताहिर अहमद भट का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। इसके मारे जाने के साथ ही डोडा आतंक मुक्त होने की कगार पर है। पूर्व में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी हारून के खात्में के बाद से आतंकी ताहिर अहमद भट ही डोडा व आसपास के इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। साथ ही युवाओं को गुमराह कर आतंक के रास्ते पर ले जाने की नापाक साजिशें भी रच रहा था।