Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. INS विक्रमादित्य में लगी आग, कुछ देर में ही पाया गया काबू, जांच के आदेश

INS विक्रमादित्य में लगी आग, कुछ देर में ही पाया गया काबू, जांच के आदेश

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह आग लग गयी। हालांकि, इस पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिसके कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके साथ ही सभी कर्मी सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- जब आधी रात को पर्यटक बनकर ऑटो से निकलीं महिला एसीपी, रियलिटी चेक में आगरा पुलिस पास

वहीं, इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। आईएनएस विक्रमादित्य इस वक्त कारवार हार्बर में है। बताया जा रहा है कि आईएनएस विक्रमादित्य के सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में आग लगी थी। ये देख ड्यूटी स्टाफ ने सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में उठ रहे आग और धुएं को देखा और इसके बाद फायर फाइटिंग ऑपरेशन लांच किया।

तत्काल की गई इस कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया गया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं। वहीं, आग लगने के कारण का पता लगाने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति मनमोहन, राजनिवास में LG ने दिलाई शपथ
Advertisement