1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. International Flight Operations : अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 28 फरवरी तक रहेंगी सस्पेंड ,विदेश आना-जाना हुआ मुश्किल

International Flight Operations : अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 28 फरवरी तक रहेंगी सस्पेंड ,विदेश आना-जाना हुआ मुश्किल

International Flight Operations: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए बुधवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बड़ा ऐलान किया है। डीजीसीए ने भारत से आने-जाने वाली शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानें 28 फरवरी तक संस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इससे पहले देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 23 मार्च 2020 को ही कॉमर्शियल उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

International Flight Operations: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए बुधवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बड़ा ऐलान किया है। डीजीसीए ने भारत से आने-जाने वाली शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानें 28 फरवरी तक संस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इससे पहले देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 23 मार्च 2020 को ही कॉमर्शियल उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया था।

पढ़ें :- UP News: सौरभ यादव की हत्या पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-सत्ता के सरंक्षण में अपराध चरम पर

इन पर नहीं होगा प्रतिबंध

पढ़ें :- Lashkar Terrorist Killed : पाक में ढेर हुआ भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हंजला, कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है

यह निर्णय तब लिया गया जब दुनिया SARS-CoV-2 के नए वैरिएंट, ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों का सामना कर रही है। हालांकि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और एविएशन रेगुलेटर द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। इसके साथ ही जिन देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौते हुए हैं, उन पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं है।

भारत में बुधवार को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों में 2.82 लाख नए कोविड -19 मामले और 441 मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है। सक्रिय केसलोएड कल के 17.3 लाख से बढ़कर 18.31 लाख हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है। कई शहर देख रहे हैं कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई सहित मामलों में गिरावट का रुझान क्या है? विश्व स्वास्थ्य संगठन में आपात स्थिति के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि अगर टीकाकरण और दवाओं में भारी असमानताओं को जल्दी से दूर किया जाता है, तो कोविड -19 महामारी – मौतें, अस्पताल में भर्ती और तालाबंदी – इस साल खत्म हो सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...