नई दिल्ली। बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्रिकेटर संजीदा इस्लाम हाल में ही शादी के बंधन में बंधी हैं। 24 साल की संजीदा ने रंगपुर के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसद्दक के साथ शादी की है। इस समय यह अपने अनोखे वेडिंग फोटो शूट को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। दरअसल उन्होंने अपना वेडिंगशूट एक मैदान में किया है, जहां वह साड़ी पहने हुए ट्रेडिनशनल अंदाज में नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपने हाथ में बल्ला थामा हुआ हैं और बल्लेबाजी करने के पोज के साथ फोटो क्लिक करवाए हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस फोटोशूट की तस्वीरों को खासा पसंद किया जा रहा है और शेयर किया जा रहा है। संजीदा के वेडिंग फोटोशूट की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा और मिम की शादी 18 अक्टूबर को हुई है।
1 अप्रैल 1996 को रंगपुर में पैदा हुई संजीदा इस्लाम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। वह अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेल रही हैं। वह स्कूल की ओर से विभिन्न स्तरों पर एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में भाग लेती थीं। वह 2009 में एक महिला क्रिकेटर के रूप में बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (BKSP) में शामिल हुईं। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।