प पुरे देश में इंटरनेशनल योग डे 2022 (International Yoga Day 2022) है और इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्रम पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स के सामने एक चैलेंज रखा है।
International Yoga Day 2022: आप पुरे देश में इंटरनेशनल योग डे 2022 (International Yoga Day 2022) है और इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्रम पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स के सामने एक चैलेंज रखा है।
आप सभी को बता दें कि उनके दिए गए चैलेंज को जानकर फैन्स काफी खुश है और इसी के साथ उनकी पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे है। इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने पूरे जोश के साथ सभी को इंटरनेशनल योग डे (International Yoga Day 2022) की बधाई दी।
वहीं इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि ‘कई लोग मुझे मैसेज कर पूछते है कि मैं आपको पर्सनली मॉनिटर (personally monitor) करूं, ताकि आपका पॉशजर बेहतर बना रहे, तो मैं आपके साथ हूं और आपको सुपरवाइज करने करने के लिए तैयार हूं।
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर लिखा- ‘इस दिन के लिए एक अच्छी खबर शेयर कर रही हूं। @simplesoulfulapp और मैं आपके लिए ला रहे हैं #सूर्यनमस्कार चैलेंज। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोशन ट्रैकिंग (Artificial Intelligence Motion Tracking) तकनीक के माध्यम से, जब आप इस चैलेंज का हिस्सा होंगे तो मैं आपकी पर्सनल ट्रेनर बनूंगी आपकी निगरानी करूंगी और आपकी हर हरकत को देखूंगी, चाहे आप कहीं भी हों।
पढ़ें :- Photos: शेरवानी के साथ सिर पर पगड़ी पहन रणबीर कपूर फिर से बने दूल्हा, बारात में जमकर किया डांस
View this post on Instagram
आपको बस इतना करना है कि अपने कैमरे को चालू कर मुझे उसका एक्सेस देना होगा ताकि मैं सलाह दे सकूं। इसे फ्री में आजमाने के लिए सबसे ऊपर दिए गए लिंक पर जाए। इसमें शामिल हों और भारत को गौरवान्वित करें। स्वस्थ रहो, मस्त रहो।’
अब शिल्पा की पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है और उन्हें योग दिवस की बधाई भी दे रहे है। वैसे शिल्पा वो अदाकारा है जो योगा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं और उन्होंने अब तक कई योग के वीडियो फैंस के साथ शेयर किये हैं।