नई दिल्ली। दुनियाभर के टेक यूजर्स को सालभर से जिस समय का इंतजार था, आखिरकार खत्म हो गया है। iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपनी नई सीरीज iPhone 11 को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक iPhone 11 को Flipkart, PaytmMall और iPhone की साइट से बुक कर सकते हैं। आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। इन तीनों मॉडल में Apple A13 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
iPhone 11 series price in India
iPhone 11 11 को 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 69,900 रुपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। iPhone 11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,13,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,31,900 रुपये में पेश किया गया है। iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,23,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,900 रुपये रखी गयी है। फोन को आप मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में खरीद सकते हैं।
कैमरा में क्या है खास
फोन में डुअल 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं, फोन में डेडिकेटेड नाइट मोड दिया गया है। कैमरे से यूजर्स 4के वीडियोज की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max दोनों ही आईफोन्स ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्चर किए गए हैं। तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर होगा।
स्पेसिफिकेशन
iPhone 11 में 6.1 इंच की LCD रेटिना डिस्प्ले है। फोटॉग्रफी के लिए फोन में दो रियर कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।