नई दिल्ली। आईपीएल के 45वें मुकाबलें में गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। यह मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पांच विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 195 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांडेया ने राजस्थान के गेंदबाजों पर अपना कहर बरपाया और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।
जोफ्रा आर्चर टीम की तरफ से एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस मैच में किफायती गेंदबाजी करने के साथ 2 विकेट भी अपने नाम किए। इसी बीच, आर्चर मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दिए। जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने चार ओवर में 31 रन देकर क्विंटन डिकॉक और सौरभ तिवारी का विकेट अपने नाम किया।
आर्चर इस मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान माजाकिया अंदाज में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करते हुए दिखाई दिए, उन्होंने बॉलिंग एक्शन के साथ-साथ अपने चेहरे के हाव-भाव भी एकदम बुमराह की तरह करने की कोशिश की।