नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस हार के साथ ही चेन्नई ने पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म कर दी।
किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए लेकिन चेन्नई ने 7 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली, डुप्लेसी ने भी 48 रन बनाए। रायडू 30 रन पर नाबाद रहे।