मुंबई: IPL की ट्रॉफी एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने काफी शानदार तरीके से जीत ली है। 2020 में मुंबई इंडियंस ने इस ट्रॉफी को पांचवी बार जीता है और काफी सेलिब्रेट कर रहे हैं। हिंदी फिल्मों के कई सितारे मुंबई इंडियंस के काफी बड़े फैंस हैं और उन्होने उनको जीत की बधाइयां दी हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर इस साल ऐसा लग रहा था कि शायद ही आईपीएल 2020 संभव है।
आपको बता दें, दुबई में बिना दर्शकों के इस टूर्नांमेंट का आयोजन किया गया और सभी टीमें काफी अच्छा खेलीं। 10 नवंबर को दुबई में मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी मौजूद थीं और अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहीं थीं।
हालांकि बात करें मुंबई को लेकर बधाईयों की तो इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अली फजल और रणवीर सिंह जैसे कलाकार शामिल है। इन सितारों के ट्वीट्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस भी इनपर लगातार कमेंट्स करते दिखर रहे हैँ।
T 3617 – YEEEEAAAAAAAAAHHHHHHHHHH ..
MUMBAI INDIANS .. VICTORY FOR THE 5TH TIME .. SIMPLY INCREDIBLE .. 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 10, 2020
पढ़ें :- मैडम चीफ मिनिस्टर के लिए Amitabh Bachchan ने दी Richa Chadha को शुभकामनाएं, पोस्ट कर लिखी ये बात
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस जीत के साथ खुशी जाहिर की है। उन्होने लिखा..येययययहहहहहहहह.. मुंबई इंडियंस, पांचवी बार जीती। अतुल्नीय।
View this post on Instagram
CHAMPIONS!!!!! Make that 5 BABY !!!!! 💙💙💙💙💙 🏆🏆🏆🏆🏆 @mumbaiindians
पढ़ें :- अमिताभ की corona tune को हटाने के लिए दिल्ली HC में दायर हुई याचिका
सुपरस्टार रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए मुंबई के लिए खुशी जाहिर की है। इस वीडियो में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आ रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने एक तस्वीर साझा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए लिखा है.. चैंपियन।
YESSSSS!!!!! MUMBAAAAAIIIIIIIIII!
Champions…. COME ON!!!@mipaltan #MIvDC #IPL2020final— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 10, 2020
पढ़ें :- किसान फिल्म मे नजर आएंगे सोनू सूद, अमिताभ बच्चन ने बधाई ट्वीट कर बोले...
अभिषेक बच्चन ने मुंबई की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है.. यस, मुंबई इंडियंस, चैंपियन।